(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
घरटा पंचायत में माताजी मंदिर पर ग्रामीणों की तरफ से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा। धर्मशाला पर आरसीसी का काम चल रहा था। गुरुवार को बिजयनगर क्षेत्र के कुछ मजदूर मंदिर पर काम कर रहे थे। शाम को काम खत्म करके चार मजदूर मंदिर के पास स्थित तालाब पर नहाने के लिए गए थे। जहां पर यह मजदूर तालाब में आगे गहराई में चले गए। जिससे तीन मजदूरों की डूबने से मौत हो गई। तथा ग्रामीणों ने एक मजदूर को बचा लिया।
ग्रामीणों ने मृतकों को तालाब से निकलवाते हुए बनेड़ा पुलिस को सूचना दी। इस बीच हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। उधर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय बनेड़ा की मोर्चरी में सुरक्षित रख पाया पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकार सूत्रों के अनुसार मृतकों में दो व्यक्ति विजय नगर निवासी एक व्यक्ति बड़ली निवासी बताए जा रहे हैं।