बिजोलिया में विषाक्त पदार्थ खाने से महिला की मौत

0
703

बिजोलिया : मालीपुरा थडोदा निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों से घर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत हुई महिला को क़स्बा स्थित अस्पताल लाया गया। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने विषाक्त पदार्थ के सेवन के चलते महिला की मृत्यु होना बताया है।

पुलिस ने बताया की गुरुवार देर शाम मालीपूरा निवासी मंजु पत्नी देवदास रंगास्वामी (33 वर्ष ) ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया , जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई । अचेत अवस्था में महिला को पति देवदास रंगास्वामी व परिजन अस्पताल में लेकर आए। जहां देर रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है , वही शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है । जानकारी में सामने आया है की महिला क्षेत्र में भिक्षावृति का कार्य करती थी ।