शिक्षा विभाग का रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित

0
71

जिले के 34 शिक्षकों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शिक्षा विभाग द्वारा विभाग में शिक्षकों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम कहते हैं आज जिले में भी एकदिवसीय रंगों से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभाग की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रतिभा और कला की प्रस्तुति दी। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक (CDEO) डॉ महावीर कुमार शर्मा गोपाल सुधार प्रधानाचार्य डायट शाहपुर के विशेष आदित्य एवं जिला परियोजना सामान्य विभाग योगेश पारीक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार कोहली ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में जिले के 34 शिक्षकों ने शास्त्रीय गायन एवं वादन कक्षा शिक्षण तथा शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में जिले भर से विभिन्न कला क्षेत्र में पारंगत रखने वाले शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक अपने हुनर का प्रदर्शन किया पारंपरिक लोकगीत गायन में हरीश पवार लोकगीत में रंजीत कुमार तथा शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण में राधेश्याम वैष्णव तथा माया सोनी और कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में महेश व्यास प्रथम रहे सभी प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक अब राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्यक्रम का संचालन अक्षय जोशी ने किया और कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा व विनोद खोईवाल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती वंदना माथुर, विद्याशंकर किन्नरिया, सुमनलता पवार और श्रीमती मधु लड्ढा ने निभाई।