बिजोलिया के बिट्टल बने भाजपा सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक

0
383

बिजोलिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज भीलवाड़ा में सदस्यता अभियान की लॉंचिंग टोंक सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया द्वारा की गई । इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिलासंयोजक एवं उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल की अनुशंसा पर क़स्बा निवासी जिला परिषद प्रत्याक्षी रहे बिट्ठल तिवाड़ी को मांडलगढ़ विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया गया । वही विधानसभा से सुशील उपाध्याय खटवाडा एवं मुकेश पराशर को सह संयोजक नियुक्त किया गया । नियुक्ति के साथ ही इन्हें ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है ।