लोकसभा स्पीकर बिरला पहुँचे बिजोलिया , प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है आगे , देश अब विश्व में लीडर की भूमिका निभा रहा

0
760

देश में बुनियादी समस्याए ख़त्म हो आगामी 25 साल में ऐसी व्यवस्था करनी है

बिजोलिया( कपिल विजय ) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उदयपुर जाते समय आज राजभवानी वाटिका में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए ।। बिरला ने बिजोलिया आगमन के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध नला का माताजी के दर्शन किए और किसान आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सैनानी साधु सीताराम दास बैरागी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैरागी को पुष्पांजलि अर्पित की । प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल हुए बिरला का भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल ने 21 किलो का हार पहना एवं हनुमान गदा भेट कर स्वागत सत्कार किया । सम्मेलन में बिरला ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए बिजोलिया के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं संघर्ष को याद किया और देश द्वारा मनाए जा रहे आज़ादी के अमृतकाल में आज भी देश प्रदेश के कई इलाक़ों में बुनियादी सुविधाओं बिजली , पेयजल , शिक्षा एवं चिकित्सा से वंचित बताते हुए , उन्हें आगामी 25 वर्षों में समाप्त करने और वंचित व्यक्तियों को न्याय पहुँचाने का प्रयास करने की बात कही । बिरला ने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है , देश में सामाजिक , आर्थिक परिवर्तन हुए हैं और देश में नेतृत्व कि भूमिका का जन्म हुआ है , आज भारत विश्व की समस्याओं के समाधान में लीडर की भूमिका निभा रहा है । सम्मेलन का संचालन भाजपा महामंत्री अनिल खटिक ने किया

👇वीडियो में देखे बिरला ने क्या कहा 👇

प्रबुद्धजनों से बिरला ने की वार्ता

बिरला ने सम्मेलन में क़स्बे के प्रबुद्धजनों से भी वार्ता की , इस दौरान क़स्बावासीयो द्वारा सैंड स्टोन के लिए विख्यात बिजोलिया में एक्सपोर्ट की सुविधा को विकसित करने के लिए रेल यातायात कि माँग की , जिसपर बिरला ने सैंड स्टोन की तारीफ़ करते हुए इसे दुनिया का सबसे टिकाऊ एवं उम्दा पत्थर बताया और इसकी मार्केटिंग पर ज़ोर देने कि बात कही और सांसद के द्वारा रेल यातायात की माँग सदन में उठाने पर उसपर ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया ।

विधायक ने भीलवाड़ा की पंचायतों को शाहपुरा में शामिल करने की समस्या बताई :

सम्मेलन में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने माण्डलगढ़ विधानसभा की 21 पंचायतों को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर शाहपुरा ज़िले में शामिल करने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए समाधान की माँग की , जिसपर बिरला ने विधायक को इस मसले पर गहलोत सरकार का नाम लिए बिना इसका समाधान स्वयं करने एवं आगामी दिनों में पूरे सामर्थ्य से करने की बात कही । बिरला के कार्यक्रम को लेकर क़स्बे में पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रही ।

कार्यक्रम में ये रहे मोजूद :

विधानसभा पर्यवेशक जामनगर गुजरात विधायक देवेश पटेल , विधायक गोपाल खंडेलवाल , पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा , भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ , भाजपा ज़िला मंत्री हर्षदा राठौर , विधानसभा प्रभारी राजसमंद ज़िलाप्रमुख माधवराम , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य भगवान सिंह चौहान , पूर्वमण्डल अध्यक्ष मुकेश धाकड़ , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा , हीरालाल जोगी , सरपंच पूजा चन्द्रवाल , ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री शक्ति नारायण शर्मा , जगदीश साँखला , सत्यनारायण मेवाड़ा , अनिल टाँक , सुनील जैन , बिट्टल तिवाड़ी , , शिव चन्द्रवाल , उमा शंकर वैष्णव , पूर्व सरपंच प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मोजूद रहे ।