बिजोलिया ( कपिल विजय ) : बार एसोसिएशन द्वारा आज कोर्ट परिसर में साधारण सभा की बैठक आयोजित कर बिजोलिया तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय एवं अभ्रद्द व्यवहार करने के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव जारी किया गया और तहसीलदार के आचरण के विरुद्ध एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुराना के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की माँग कि । बार एसोसिएशन ने ज्ञापन में बताया कि बिजोलिया तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी द्वारा पत्रावली की सुनवाई के दौरान एवं अन्य समय पर अधिवक्तागणों के साथ असभ्य एवं दुर्व्यव्हार तरीक़े से पेश आया जाता है । इसको लेकर उन्हें अवगत भी कराया गया है लेकिन व्यवहार में परिवर्तन नहीं हुआ है । अभिभाषक परिषद ने बताया कि स्थानीय एडवोकेट परवेज आलम , दीपक मीणा , घनश्याम धाकड़ एवं गौरव शर्मा के साथ तहसीलदार ने न्यायिक कार्रवाई के दौरान एवं अन्य समय पर अधिवक्ताओ की गरिमा के विपरीत आचरण व्यवहार किया है । वही तहसीलदार द्वारा अधिकतर समय कार्य के दौरान सीट पर नहीं मिलने से तहसील संबंधी एवं पंजीयन संबंधी कार्य प्रभावित होने की भी शिकायत कि हैं । अधिवक्तागणों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । 7 दिवस में कार्यवाही नहीं करने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा
👇 अधिवक्ताओं के साथ क्या क्या हुआ वीडियो देखे 👇
ये रहे मोजूद :
ज्ञापन देते समय अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुराणा , महासचिव जसवंत सिंह सोलंकी , ओम प्रकाश शर्मा , सुमित जोशी , सुनील जोशी , अनिल धाकड , प्रदीप शर्मा , पंकज धाकड़ , सुनील सोनी , कपिल विजय , रामफूल धाकड़ , हितेंद्र राजौरा , दीपक मीणा , नरेश तंवर , ओम धाकड़ , कपिल धाकड़ , गौरव शर्मा , मनीष धाकड़ , हितेश धाभाई , अभय मेवाड़ा , सुनील जोशी सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहे ।

इनका कहना है :
अधिवक्ताओं के साथ ग़लत आचरण करने की बात ग़लत है , कभी किसी अधिवक्ता का अपमान नहीं किया गया है । सामान्य भाषा को लेकर यदि किसी अधिवक्ता को किसी बात का बुरा लगा है तो अधिवक्ताओं से बात कर समाधान कर लिया जाएगा ।
धर्मेंद्र स्वामी , तहसीलदार बिजोलिया