विधिक मामलो की पैरवी के लिए अंजुमन कमेटी ने तीन एडवोकेट्स को किया नियुक्त

0
317

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अंजुमन कमेटी आम मुसलमान के सदर हाजी अब्दुल सत्तार गौड़ ने विधिक मामलो से सम्बधित कार्यों की पैरवी करने के लिए तीन एडवोकेट्स को नियुक्ति पत्र दिया।

सदर गौड़ द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र में लिखा गया कि एडवोकेट फारूक अली, अखलाक अहमद, जाकिर हुसैन आप तीनो को आज से अन्जुमन कमेटी आम मुसलमान की ओर से विधिक मामलो से सम्बधित कार्यों की पैरवी करने हेतु अधिकृत अधिवक्ता के तौर पर नियुक्त किया जाता है आपका कार्यकाल आज से एक वर्ष तक के लिए अधिकृत रहेगा।