रामस्वरूप ओला, अध्यक्ष , शोध छात्र संघ राजस्थान विश्वविद्यालय, कोऑर्डिनेटर राजस्थान यूथ महोत्सव, जयपुर ने फुलेरा विधानसभा से कांग्रेस टिकट प्रत्याशी के लिए आवेदन किया है । इसको लेकर ओला ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण व प्रभारी को फार्म जमा करवाया है । ओला ने फॉर्म भरते समय आम गरीब ,किसान, महिला, मजदूर ,छात्र, युवा की आवाज उठाने की बात कही है!