माल का खेड़ा …..सोराज सिंह चौहान
जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के निर्देशानुसार माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा ने लाडपुरा, सलावटिया,बिजौलिया, उन्द्रोकाखेड़ा,जलीन्द्री, मालकाखेड़ा,श्यामपुरा, झंझोला गावो मे पहुंच कर,,संगठन आपके साथ,,नामक पुस्तिका का प्रत्येक परिवार के मुखिया को वितरण की । साथ ही महासभा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ।प्रदान की। तहसील सभा के मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने बताया कि योजनाओं का लाभ समाज के जरुरत मंद तक पहुंचे । इस दौरान तहसील अध्यक्ष मान सिंह मूंदड़ा तथा जिला सयुंक्त मंत्री रमेश बसेर ,श्यामपुरा अध्यक्ष ओम प्रकाश जाजू तथा लाडपुरा अध्यक्ष केलाश सोडानी ,जिला प्रति निधी गोपाल तुरक्या का विशेष सहयोग रहा।