शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना के विरोध में शुक्रवार को शाहपुरा मोबाइल एसोसिएशन की ओर से त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा बाद में भीलवाड़ा कूच किया गया। मोबाइल व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में सभी मोबाइल व्यापारियों को जोड़ने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर कुमावत, उपाध्यक्ष दिनेश कुमावत, सरंक्षक शांतिलाल मामोड़िया, प्रवक्ता अभिषेक पारीक, सचिव पुखराज जाट व शुभम लढ़ा की अगुवाई में एसोसिएशन के पदाधिकारी व व्यापारी त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पहुंचे, यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां व्यापारियों ने सरकार की ओर से मोबाइल वितरण के तहत अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी की। बाद में भीलवाड़ा पहुंच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में 7 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना प्रारंभ की गई। इसमें टीएसपी ‘‘ ऐयरटेल, जियो, वोडाफोन, बीएसएनएल’’ को इस योजना के तहत स्मार्ट फोन व सीम वितरण के लिए सूचना दी गई है। शाहपुरा जिले में 1000 मोबाइल व्यापारी है ओर 1500 छूटकर रिचार्ज के व्यापारी है जो कि लगभग 2500 से 3000 स्मार्ट फोन पूरे महीने में शाहपुरा जिला क्षेत्र में बेचते है और लगभग पूरे साल मे 30 से 36 हजार मोबाइल ही होते हैं।
इस योजना से अगले 3 साल इन व्यापारियों के व्यवसाय प्रभावित होंगे। जिससे इस व्यापार से जुड़े व्यापारी अपनी आजीविका नहीं चला पाएंगे और व्यापारियों को अपना व्यापार बंद करना पड़ेगा। सात अगस्त को कैंप में वितरित किए गए फोन के बाद दुकानों पर 80 प्रतिशत व्यापार की गिरावट आई है। व्यापारियों ने मांग की कि इस योजना को सभी व्यापारियों के लिए ओपन की जाए, जिससे मोबाइल व्यापारी बेरोजगार होने से बचा जा सके। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी संहित सदस्य मौजूद थे।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार ने स्मार्टफोन वितरण योजना में लाभार्थी को अधिकृत मोबाइल डीलरों से अपनी पसंद का मोबाइल फोन क्रय करने की छूट दी है। लाभार्थी किसी भी डीलर से मोबाइल फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में सभी स्थानीय मोबाइल व्यापारियों को जोड़ा जाए, जिससे कि सभी को रोजगार मिल सके। ज्ञापन के माध्यम से सभी मोबाइल व्यापारियों को इस स्कीम के अंतर्गत मोबाइल बिक्री के लिए मान्य करने की मांग की है।