बिजोलिया में फ़ोन वितरण योजना का मोबाइल दुकानदारों ने दुकाने बंद कर जताया विरोध

0
740

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : राज्‍य सरकार द्वारा जारी इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना से मोबाईल व्यापार में गिरावट की आशंका के चलते आज उपखंड क्षेत्र के मोबाइल दुकानदारों ने दुकाने बंद रख सरकार द्वारा जारी योजना का विरोध दर्ज कराया । इस दौरान उपखंड क्षेत्र के आरोली , सलावटिया , कांस्या , तिलस्वा , जलिंद्री एवं बिजोलिया सहित समस्त ऊपरमाल क्षेत्र में मोबाइल की दुकाने बंद रखी गई ।

मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष विकास जैन ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना 7 अगस्त से प्रारम्‍भ की गई है। इस योजना के तहत स्मार्ट फोन व सिम कार्ड वितरण किया जा रहा है । जिसके चलते मोबाइल दुकानदारों के व्यापार में कमी आई है और आगे के 3 साल भी इस योजना के चलते प्रभावित रहेंगे । सरकार की योजना से मोबाइल दुकानदारो की आजीविका पर संकट मंडराने लगा है । व्यापारियों ने योजना से किसी एक कंपनी या व्यक्ति को लाभ ना देकर इस योजना को सभी मोबाईल व्यापारियों के लिये ओपन करने की माँग की है ताकि व्यापारी बेरोजगार होने से बच सकें और अपनी आजीविका सकुशल चला सकें।