गुर्जर समाज अब राजनैतिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा, मांडलगढ विधानसभा से गुर्जर समाज ने दोनों पार्टियो से मांगा टिकिट

0
899

बिजौलिया ( कपिल विजय ) : समस्त गुर्जर समाज मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र की समाज सुधार की बैठक का आयोजन क़स्बा स्थित श्री देवनारायण मन्दिर देव डूंगरी में हुई। बैठक में कोटड़ी, मांडलगढ, काछोला, बिजौलिया, जहाजपुर, बेगूं, तालेड़ा तहसील से समाज जन उपस्थित रहे। समाज बंधुओं ने सामाजिक जनजागरण , समाज सुधार के लिए गुर्जर समाज द्वारा लिए गए निर्णयों को सभी जगह लागू करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज बंधुओं ने एकमत होकर कहा कि मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र गुर्जर समाज बाहुल्य होते हुए भी राजनीतिक दलों ने आजादी से लेकर अब तक गुर्जर समाज की विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक रूप से उपेक्षा की है। विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर समाज के 40 हजार मतदाता है। जातिगत बाहुल्य होने के बावजूद भी राजनीतिक दलो ने अब तक गुर्जर समाज का इस्तेमाल किया है । मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र का गुर्जर समाज आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट है और समाज ने भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों से गुर्जर समाज के प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

इस दौरान गुर्जर समाज ने सुधार नियमों को लागू करने के लिए सर्वसम्मति से गुर्जर समाज के पंच पटेलों की मोजूदगी में गुर्जर समाज सुधार कमेटी बिजौलिया तहसील कार्यसमिति का गठन भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, गुर्जर समाज सुधार कमेटी तहसील अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, देवनारायण गुर्जर सेवा संस्थान बिजौलिया अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा बिजौलिया तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, देवनारायण शिक्षा समिति मांडलगढ अध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर, चौवनलाल गुर्जर, भोजराज गुर्जर, श्रवण गुर्जर, धनराज गुर्जर, गुर्जर समाज सुधार कमेटी तहसील कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुर्जर, गुर्जर समाज सुधार कमेटी तहसील उपाध्यक्ष जमनालाल गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा बिजौलिया तहसील उपाध्यक्ष संजय गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, करण सिंह गुर्जर, गिरधारीलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित मांडलगढ, बिजौलिया, कोटड़ी, काछोला तहसील क्षेत्र के हजारों समाज जन उपस्थित रहे। देवनारायण मंदिर देव डूंगरी पर आयोजित गुर्जर समाज सुधार बैठक में हजारों लोगों के जलपान, नाश्ते एवं टेंट की व्यवस्था गुर्जर समाज बिजौलिया तहसील की ओर से की गई। गुर्जर समाज सुधार की आगामी बैठक गुर्जर समाज के जनजागरण के अग्रदूत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर 12 सितम्बर को श्री देवनारायण मन्दिर राजगढ़ तहसील काछोला में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में गुर्जर समाज के प्रदेश भर से समाज जन उपस्थित होंगे।