यूथ कांग्रेस का ज़िला स्तरीय महंगाई राहत सम्मेलन प्रदेश प्रभारी ने कहा चुनाव से पहले हर घर तक पहुँचेगी राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी

0
377

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : यूथ कांग्रेस का ज़िला स्तरीय महंगाई राहत सम्मेलन एवं यूथ जोड़ो , बूथ जोड़ो कार्यक्रम आज पुलिस थाने के नज़दीक यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । जहां प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा चलाए गए महंगाई राहत सम्मेलन की जानकारी दी और ऐसा आयोजन प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में कराने की बात कही , शाहिद ने कहा की सम्मेलन के द्वारा युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को घर घर तक पहुँचाने का काम करना है , जिससे योजनाओं से वंचित रहे हर एक नागरिक को सरकार की सुविधाओं से अवगत कराया जा सके और लाभ दिलाया जा सके ।

सम्मेलन में राष्ट्रीय कोडिनेटर रामदत्त मीणा ने सरकार की योजनाओ को आमजन तक पहुँचाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कहते हुए युवाओं की संघठन में भागीदारी बढ़ाने के लिए यूथ जोड़ों बूथ जोड़ों एप्प की जानकारी दी और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का आव्हान किया । ज़िला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओ को सक्रिय भागीदारी निभाने एवं सरकार की योजनाओ को गाँव-गाँव , ढाणी- ढाणी तक पहुँचाने का आव्हान किया । कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय कोडिनेटर रामदत्त मीणा , प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद , ज़िला अध्यक्ष आशीष चौधरी , जयपुर ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष धर्मवीर , , प्रदेश महासचिव नीतीश सुराणा , उप प्रधान कैलाश धाकड , ज़िला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी , विधानसभा अध्यक्ष रामफूल धाकड , सरपंच राजेश धाकड , सुरेंद्र मेवाड़ा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे ।