भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से चार जिलों भीलवाड़ा, अजमेर, शाहपुरा व राजसमंद में संस्कार प्रकल्प के तहत शनिवार को 600 से अधिक विद्यालयों में 29 शाखाओं द्वारा 83 हजार से अधिक बच्चों के लिए भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक डॉक्टर हरीश बेरी एवं प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने बताया कि परिषद के केंद्रीय कार्यालय द्वारा प्रकाशित भारत को जानो पुस्तक से प्रश्न दिए गए l यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष शाखा स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक संपन्न होती है । राजस्थान मध्य प्रांत में इस बार नवाचार करते हुए यह परीक्षा ओएमआर शीट पर संपन्न कराई । प्रत्येक विद्यार्थी अपना रिजल्ट मोबाइल पर देख सकेगा। किशनगढ़ शाखा में बालक की परीक्षा देने भारतीय परिवेश में विभिन्न महापुरुषों के रूप में परीक्षा देने आए।