शाहपुरा विधानसभा के कृष्ण गोपाल शर्मा बने मिडिया संयोजक व परमेश्वर दमामी बने मीडिया सहसंयोजक

0
123

भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)
भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ के निर्देश पर जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने सातों विधानसभा में मिडिया संयोजक व सहसंयोजक घोषित किये जिसमें शाहपुरा विधानसभा मिडिया संयोजक कृष्ण गोपाल शर्मा को बनाया गया वहीं परमेश्वर दमामी को शाहपुरा विधानसभा मिडिया सहसंयोजक घोषित किया गया। इस नियुक्ति से विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।