भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ के राखियों से विशेष चोला चढ़ाया गया। जो भक्तों का मन मोह रहा है। श्री मसानिया भेरुनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि खटीक ने कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भेरुनाथ के राखियों से विशेष चोला चढ़ाया गया जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रंग बिरंगी राखियों से हुआ यह विशेष चोला भक्तगणों का मन मोह रहा है। भगवान भेरुनाथ के दर्शन के लिए विभिन्न जगहों से भक्त पहुंच रहे हैं। वही आपको बता दे की इससे पहले भी श्री मसानिया भैरवनाथ को विभिन्न प्रकार के मनमोहन चोले चढ़ाए गए हैं।
श्री मसानिया भेरुनाथ मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि राखियों का चोला चढ़ाने के बाद दिन में 12 बजे महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।