माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान
*रावणा राजपूत समाज की राजू कंवर अमरगढ़ निवासी के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी हौसला न हार कर पढ़ाई का जुनून उसके अंदर अभी भी जिंदा है । राजू कंवर हाथ न होने से पैरों से लिखावट करती है। अमरगढ़ रक्तदान शिविर के दौरान राजु कंवर ने सभी अतिथियों के आग्रह पर पैरों से लिखावट की। इस लिखावट से प्रभावित होकर स्वर्गीय आनंदपाल की धर्मपत्नी राजकंवर ने ₹2100 की राशि, कोटाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत ने ₹2100 की नगद राशि,अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान शाहपुरा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित सिंह भाटी ने ₹1100 की राशि, भूपेंद्र सिंह हाडा खामोर ने ₹1100 की राशि नगद देकर आर्थिक सहायतार्थ दी। इस दौरान अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नरूका, प्रदेश सचिव एवं अपघात सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, जिला संयोजक नरेंद्र सिंह गुड्डा, अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी, प्रदेश सचिव कांता कंवर, सह सचिव अंजली हाडा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवती कंवर तहसील अध्यक्ष मदन सिंह शेखावत, पृथ्वीराज सिंह कानावत, मदन सिंह राठौड़,महावीर सिंह राठौड़, शिवराज सिंह काछोला, रतन सिंह तंवर,इत्यादि समाज के कई वरिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे।