भीलवाड़ा –
सेक्टर नं. 3 तिलक नगर भीलवाड़ा में स्थित मन्सापूर्ण बालाजी का तीसरा पाटोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया। इसमें सेक्टर नं. 3 के सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया एवं रात्रि में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमंे पधारे सभी भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भजन सरिता रात्री देर तक चली। भोर में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, हीरालाल सुथार, राजेश ओझा, पप्पु सुथार, मन्नालाल धाकड़, राजेश धाकड़, करण कुमार जाट एवं बद्रीलाल प्रजापत सहित सेक्टर नं. 3 विकास समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पुजारी प्रदीप पाराशर ने बालाजी की आरती उतारी एवं कार्यक्रम का समापन हुआ।