भीलवाड़ा। वार्ड संख्या 42 में स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय न्यू हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर मे पार्षदा रोमा लखवानी के नेतृत्व में तरुणा घीया में स्कूल कि बालिकाओं को राखियां बनाना सिखाया। पार्षदा रोमा लखवानी ने बताया कि, बालिकाओं को तिरंगा राखी,इको फ्रेंडली राखी विभिन्न दालों व अनाजों कि राखी, कददू के बिजों कि राखी, वेस्ट मेटेरियल कि राखी, लेटेस्ट राखी आदि हस्तनिर्मित राखियां बनाना सिखाया। बच्चों ने राखियां बनाना सीख कर बहुत ही सराहना की व बच्चों को बहुत ही खुशी हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका मधु कोचीटा, रेखा सांवरिया, सुनीता पोखरा, दिलकुश पोरवाल आशा शर्मा आदि उपस्थित थी।