भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा के काशीपुरी निवासी समाजसेवी भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी की दोहिती और इंदौर के रेस कोर्स निवासी उद्योगपति जगदीशचंद्र राठी की पोती दिविशा राठी ने मात्र 2 साल 10 महीने की उम्र में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया। दिविशा के पिता सीए मनोज राठी ने बताया कि उसने हनुमान चालीसा को 3मिनिट 33 सेकंड में बोलकर यह उपलब्धि हासिल की है। मां इंदु राठी के अनुसार दिविशा को कई मंत्र, भजन और देशभक्ति गीत आते है। अपने बड़े भाई विवान राठी से प्रेरणा पाकर, दिविशा नन्ही सी उम्र में भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम के साथ, कई देशों के झंडे को देख कर देश का नाम भी बताती है। 15 अगस्त के दिन बॉर्डर मूवी का संदेशे आते है और अन्य कई देश भक्ति गीत गाकर सभी लोगो का ध्यान आकर्षित किया था।