बिजोलिया में बाइक चोरों का आतंक; दिनदहाड़े बाइक ले गए चोर- CCTV में कैद हुई पूरी घटना

0
1308

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में इन दिनों बाइक चोरों ने जमकर आतंक मचा रखा है । चोरों के हौसले इतने बुलंद है की अब थाना क्षेत्र में रोज़ाना एक से दो बाइक चोरी होने की सूचना सामने आ रही है । आज दिन दहाड़े शक्करगढ़ चौराहे के नज़दीक श्री राधे कृष्णा क्लिनिक के बाहर से एक चोर ने बाइक चोरी कर ली। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़‍ित ने पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट देकर बाइक बरामदगी की मांग की है।

बाइक चोरी की पूरी घटना वीडियो में देखे

छोटी बिजोलिया गांव निवासी नरेश कुमार पिता ओंकारलाल धाकड ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी सीडी डीलक्स बाइक संख्या आरजे 06 एसयू 8798 आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर राधे कृष्णा क्लिनिक के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया । आसपास में बाइक की काफी तलाश की परंतु कोई पता नहीं चल सका। हालांकि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपित बाइक ले जाते हुए कैद हुआ है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है