भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) राजस्थान राजस्व मन्त्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़ तथा प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत राजस्व सेवा परिषद द्वारा राजस्व मन्त्रालयिक कर्मचारियो के विरुद्ध की जा रही अनर्गल मांगों के विरुद्ध
मंगलवार को अति.जिला कलक्टर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गोखरु अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 28अगस्त से राजस्व सेवा परिषद द्वारा मन्त्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पदोन्नति के कोटे को समाप्त करने हेतु पेन डाउन एवं कार्य बहिष्कार किये जाने के चलते दो संवर्गो में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा की जा रही है।
गोखरू ने कहा कि मुख्यमन्त्री से मांग की गई कि राजस्व सेवा परिषद के दबाव मे मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के प्रावधानों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाये तथा राजस्व सेवा परिषद के आन्दोलन के दौरान तहसीलदार के पद का चार्ज नियमांतर्गत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को एवं अन्य पदों का चार्ज समकक्ष पदों को दिया जाकर आमजन को राहत प्रदान की जावे अन्यथा राजस्व मन्त्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष को देखते हुए आन्दोलन की घोषणा की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।
इस दौरान नितिन शर्मा, ललित सेन, अरविंद शर्मा, मरजीना बेगम, विनीत कुमार पटवारी, राहुल शर्मा, नीलिमा गुप्ता, गौरव माथुर, आनंद शर्मा, चंद्रसिंह चौहान, राकेश मित्तल, देवेंद्र सिंह, सौरभ कोठारी, त्रिलोक व्यास, राकेश शर्मा, रमेश गाडरी, योगेश जोशी, लोकेश बलाई, लोकेश माली, गोपाल माली, हरीश मीणा, नरेश भाटी, लक्की मीणा, मनीष गुर्जर, पवन प्रजापत, सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।