बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के पचानपूरा चाँदजी की खेड़ी रोड पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी , हादसे की सूचना के बाद पुलिस एवं परिजन उसे अस्पताल लेकर आए , जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित किया । एएसआई राजेश मीणा ने बताया की बाइक सवार निमड़ी गुहा निवासी शंकरलाल पुत्र छितरलाल भील (29 ) को मंगलवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामवासीयो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी । अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया था । घायल को जब अस्पताल लाए तब तक युवक की मौत हो गई थी । पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है , पुलिस मामले की जाँच में जुटी है । मृतक युवक बिजोलिया खनन क्षेत्र में मज़दूरी का काम करता था ।
।