अध्यापिकाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधा रक्षा सूत्र

0
625

बिजौलियां ( कपिल विजय ) : स्थानीय संस्कार भारती सी सै स्कूल की महिला अध्यापिकाओं ने आज पुलिस स्टेशन पहुँच थाना प्रभारी उगमाराम बैनीवाल सहित सभी पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा।
अध्यापिका सुष्मना भट्ट ने बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक और आम जन की सुरक्षा के लिए तत्पर पुलिस के भाइयों के कारण ही हम सब देशवासी सुरक्षित है, अतः हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि त्यौहार पर अपने परिवार से दूर रहकर हम सब हमारी सुरक्षा की चिंता करने वाले सैनिकों और पुलिस के भाइयों को त्योहारों पर भी अकेला महसूस नही होने दे।

इस अवसर पर राजकुमारी कोली,ऋतु गुरुजी, बिसरी राजपूत, मोहीका चौहान, सीमा यादव, उत्सव नरूका ने सभी पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके समृद्धिशाली जीवन की कामना की।