चमकता जीवन सेवा संस्थान ने रक्षाबंधन पर पेश की अनूठी मिसाल

0
124

ब्रह्माकुमारी की बहनो ने नशे से पीड़ित युवको को राखी बांधकर कराया मुंह मीठा

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जिसमें जात पात का कोई बंधन नहीं होता है बस एक धागा ही काफी होता है प्यार की बंधन में बढ़ने के लिए और जब यह बंधन किसी गरीब या किसी लाचार व्यक्ति के हाथ में बंधता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है यही कर दिखाया है चमकता जीवन सेवा संस्थान ने जहां ब्रह्माकुमारी की तरुणा बहन मंजू बहन ने रक्षाबंधन के पर्व पर संस्था में इलाज दे रहे नशे से पीड़ित युवको को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। ब्रह्माकुमारी की तरुणा बहन ने बताया कि ध्यान और मेडिटेशन से अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखकर नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ ऋषि पारीक ने कहां की रक्षाबंधन पर वह हमें जिम्मेदारी एवं रक्षा का संकल्प या दिलाता है हमें बहन के साथ-साथ परिवार समाज तथा राष्ट्र की रक्षा का संकल्प भी लेना होगा चमकता जीवन सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी ब्रह्माकुमारी की बहनों ने उपचार ले रहे 25 युवको के तिलक लगाकर राखी बांधकर मिठाई से मुंह मीठा कराया सभी भाइयों से नशा नहीं करने का वचन लिया। कार्यक्रम में संस्था के शैलेंद्र व्यास वैभव पारीक कपिल नय्यर रजनीश अजमेरा वंश पारीक सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।