शाहपुरा मूलचंद पेसवानी
शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को डाक बंगला में कांग्रेस पर्यवेक्षक गुलाबपुरा के पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेसवानी तथा कोऑर्डिनेटर कैलाश सेन व राजकुमार प्रजापत की मौजूदगी में आयोजित हुई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से 6 सितंबर को गुलाबपुरा में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भीलवाड़ा डेयरी के समारोह में पधारने पर आयोजित होने वाली सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह राणावत, सीसीबी के पूर्व चेयरमेन भंवरू खां कायमखानी, याकूब खां, राजेंद्र चैधरी, हामिद खान, संदीप महावीर जीनगर, दिनेश पंवार, रामेश्वर सोलंकी, नरेंद्र रेगर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुलाबपुरा में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया।