जहाजपुर (आज़ाद नेब) नवगठित शाहपुरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) रामेश्वर बाल्दी ने एक आदेश जारी कर सामान्य शिक्षा के स्कूलों के जिला स्तरीय टूर्नामेंट आयोजन का जिम्मा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर, शाहपुरा और बनेड़ा को दिया। जो शिक्षा जगत में चर्चा का विषय रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मॉडल स्कूलों को जिला स्तरीय टूर्नामेंट कराने के आदेश दे रहे हैं जबकि मॉडल स्कूलें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा संचालित और CBSE नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। जिनमें शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के कैलेंडर और CBSE के निर्देशानुसार होता है। यहाँ हर माह क्लस्टर लेवल पर और स्टेट लेवल पर गतिविधियों का आयोजन होता है। नवंबर महीने में CBSE पाठ्यक्रम को पूरा कराना होता है।
जानकारी के मुताबिक सामान्य स्कूल से मॉडल स्कूल का कांसेप्ट ही अलग है। जिसकी समझ जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं है। मॉडल स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन फिर भी अधिकारी द्वारा आदेश दिया गया जो शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्य के लिए यह आदेश दुविधा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने अलग-अलग आदेश जारी कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को मॉडल स्कूल के भवन और स्टॉफ को किसी अन्य कार्य में उपयोग में नहीं लेने हेतु आदेशित किया है लेकिन लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा रामेश्वर बाल्दी CBSE के उच्च अधिकारियों के आदेश नहीं मानने से विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है।
विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का इस मामले कि मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए नहीं है बजट। मॉडल स्कूल कैसे करें इसका आयोजन। मॉडल स्कूल किसी गांव विशेष में भी नहीं है जहां गांव वालों के सहयोग से जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन करवा सकें।