जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग के आरोप में 10जने गिरफ्तार

0
92

भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग करने के आरोप में10 जने गिरफ्तार ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली पर प्रार्थी विजेश(22) पुत्र रामलाल ओड निवासी ओडो का खेड़ा थाना कोतवाली ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपी द्वारा प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट करना तथा धमकी देने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना माण्डलगढ़ पर प्रार्थी शंकर लाल पिता भोपाल जाति धाकड निवासी लालपुरा थाना मांडलगढ़ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपी द्वारा अपनी मोटरसाईकिल को गफलत पूर्वक चलाकर प्रार्थी के लड़के लक्की को टक्कर माकर दुघर्टनाकारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

एक अन्य मामले में पुलिस थाना बडलियास पर प्रार्थी सत्यनारायण(48) पिता जगनाथ तेली निवासी आमा थाना बडलियास ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपियो के द्वारा प्रार्थी के साथ प्लाट में प्रवेश कर मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

संदिग्ध अवस्था में 02 की मौत :-

  1. पुलिस थाना माण्डल सर्कल मे मृतक नवनीत सिंहं(26) पुत्र निर्भय सिहं राठौड निवासी तिलक नगर भीलवाडा की खेत पर अज्ञात कारण से तबियत खराब हो मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया। 1
  2. पुलिस थाना करेडा सर्कल मे मृतका गुलाबी देवी( 70)पत्नी गंगाराम बलाई निवासी बलाई खेडा भभाना पुलिस थाना करेडा की खेत पर बकरियों के लिए व्हनियां काटते समय पेड से गिरने से सिर में चोट लगने पर सीएचसी करेडा लेकर आये जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित करने पर मामला दर्ज किया गया।