शारदीय नवरात्र में होने वाले रामलीला मंचन को भव्य बनाने पर की चर्चा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री रामलीला कमेटी की बैठक रविवार को आजाद चौक स्थित रामलीला मैदान में संपन्न हुई। कमेटी के अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास के सानिध्य में हुई बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका त्रिपाठी, सचिव लादूलाल भांड, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व मुख्य निर्देशक दिनेश व्यास को बनाया गया। बैठक में शारदीय नवरात्र में होने वाले रामलीला मंचन को भव्य बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मंगलमूर्ति पाराशर, दीपक कसारा, रमेश कसारा, कमल प्रजापत, कैलाश पारीक, रेखा हिरण, राजू टेलर, सुशील जोशी मौजूद थे।