लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के 8वें संस्करण की तैयारिया जोरो पर
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती द्वारा भीलवाड़ा में 15, 16 और 17 सितंबर को आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के 8वें संस्करण की तैयारिया जोरो पर है। टेक्सटाइल एवम अन्य एमएसएमई क्षेत्र में हो रहे नए इनोवेशन की जानकारी एवम सभी सेक्टर के एक छत के नीचे देखे जाने का अवसर रहेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव चिरानिया ने बताया की नई तकनीक की लाइव लूम, मशीनरी, यार्न और फैब्रिक में नए इनोवेशन निश्चित ही विजीटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, बंगलौर, कोयंबटूर, कोटा, दिल्ली, मेरठ आदि शहरों से बड़ी संख्या में स्टॉल बुक हुए है। स्टाल बुकिंग अंतिम चरण में है। फेयर को स्पॉन्सर यार्न निर्माता कंपनी भिलोसा और को स्पॉन्सर आरसीएम एवम जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। जबकि फेयर की स्पोर्टर भारत सरकार की एमएसएमई एवम एनएसडीसी है। मेले में टेक्सटाइल के साथ माइनिंग एवं अन्य सेक्टर भरपूर रुचि दिखा रहे हैं। जोधपुर की अनुभवी टीम राजेंद्र राठी, मनीष माहेश्वरी, नितिन सालेच भीलवाड़ा पहुंच कर मेले की तैयारी का निरीक्षण किया और फेयर की टीम के साथ मीटिंग की जिसमे सुझाव दिए। फेयर के चेयरमैन महेश हुरकट, कनविनर गिरीश अग्रवाल, सचिव अनूप बागड़ोदिया, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, ग्रोथ सेंटर उपाध्यक्ष सुमित जागेटिया, इंफ्रा प्रमुख सुरेश कोगटा, पुनित सोनी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शंभू प्रसाद काबरा, एमएसएमई प्रभारी अजय मूंदड़ा, कैफेटेरिया प्रमुख हरगोविंद सोनी, सत्यप्रकाश गग्गड़, एग्जीबिशन के मशीनरी स्टाल के प्रमुख राजीव शर्मा एवम रामरतन जागेटिया, लीगल सेल प्रमुख सीए शिव प्रकाश झंवर, हरी अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख अजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महिला इकाई अध्यक्ष एवम स्मारिका प्रभारी पल्लवी लढ़ा, आउटसाइड इकाई का समन्वयक रामकिशोर काबरा, ऑफिस मैनेजमेंट प्रभारी के के जिंदल, टेक्निकल टेक्सटाइल सेमिनार प्रमुख रवि कालरा, जगदीश अग्रवाल, सुनील मेहता, सत्यनारायण झंवर, लक्ष्मीलाल शर्मा, मनीष अजमेरा, विमला मुनोत, चंदा मूंदड़ा, नीता बंसल, रामप्रकाश काबरा, दिनेश लढ़ा आदि सहित उपरोक्त पूरी टीम फेयर को मूर्त रुप देने में जुटे हुए है।