बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में आज उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में राजस्थान मिशन 2030 को लेकर फ़ेस टू फ़ेस सीएलजी सदस्यों से सुझाव माँगे गए । बैठक में इस दौरान क़स्बे में दुपहिया वाहन चालकों के ओवर स्पीड वाहनो पर कार्यवाही की माँग एवं अवैध नशे कि दुकानों पर अंकुश लगाने की माँग प्रमुखता से सीएलजी सदस्यों द्वारा रखी गई । वही एसडीएम ने बैठक में आगामी त्योहार जन्माष्टमी , गणेश चतुर्थी , अनंत चतुर्दशी , बारावफात एवं जलझूलनी एकादशी के त्योहारो को शांति पूर्व तरीक़े से मानने की अपील की । इस दौरान उपखंड अधिकारी ने क़स्बे में जगह जगह स्थापित कि जाने वाली गणेश प्रतिमाओं को बीच रास्ते में स्थापित नहीं करने एवं व्यवस्थित स्थान पर ही स्थापना करने की बात कही ।
स्कूल के बाहर चल रही अवैध शराब एवं नशे की दुकानों पर हो कार्यवाही :
बैठक में भाजपा नेता ओम मेड़तिया ने राजकीय विद्यालय के नवीन भवन के पास संचालित हो रही अवैध शराब की दुकानों एवं नशाखोरी को बढ़ावा दे रही दुकानों पर कार्यवाही की माँग की और बताया की स्कूल परिसर के बाहर ही स्थित इन दुकानों से युवाओं को नशे की लत लग रही है । वही दूसरी ओर मेड़तिया ने फ़क़ीर बस्ती में फैल रही अवैध नोनवेज की दुकानों द्वारा वेस्टेज क़स्बे के विजय सागर तालाब में फैके जाने से तालाब में गंदगी फेलने की समस्या से भी अवगत कराया ।

ओवर स्पीड वाहन चालको पर हो कार्यवाही :
बैठक में कांग्रेस नेता अनिल टाँक ने क़स्बे के मुख्य मार्गो एवं कॉलोनियो में बेहतहरीब वाहन चलाने वाले चालकों एवं ओवर स्पीड पर वाहन चलाने वाले चालको पर कार्यवाही की माँग की और बताया कि इन दिनों क़स्बे में कई युवा मुख्य मार्गों एवं कॉलोनियो में ओवर स्पीड में वाहन दौड़ाते है , जिससे हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है । टाँक ने माँग की है इन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहन ज़ब्त किए जाए ।
ये रहे मोजूद :
बैठक में थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल , एएसआई ओपी मीणा , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , भाजपा नेता ओम मेड़तिया , कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा ,उप सरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा , जगदीश सांखला , राजु तंवर , अनिल टाँक , इरशाद खान , शिव चंद्रवाल , रमेश गुरुजी , पंकज जैन , रणजीत कानावत , नरेश सोनी सहित कई लोग मोज़ुद थे ।