विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण – जिला कलेक्टर
विजेता टीमों को सर्टिफिकेट व मैडल देकर किया सम्मानित
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
शाहपुरा , 04 सितंबर। चार दिवसीय जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का समापन सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ~ शाहपूरा
में समारोह पूर्वक किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री टिक्कमचंद बोहरा एवं नगर पालिका अध्य्क्ष श्री रघुनंदन सोनी अध्यक्ष के रूप में मोजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग खेलों में विजेता और उप विजेता टीमों को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया तथा ट्रैक सूट भी दिए गए। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जिसने खिलाड़ियों में जोश भर दिया। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के समापन की घोषणा जिला कलेक्टर श्री टिक्कमचंद बोहरा ने की |
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री टिक्कमचंद बोहरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयोजित शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं से खेल प्रतिभाओं की खोज की जा रही है ताकि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले । राजस्थान सरकार ने ‘फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’ के नारे के साथ राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक शुरू किए हैं ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में तराशा जा सके। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसा शानदार प्रदर्शन आपने जिला स्तर पर किया है वैसा ही आप राज्य स्तर पर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री टिक्कमचंद बोहरा ने अंतर्राष्ट्रीय तैराक फीरदौज कायमकनी एवं लक्की अली खान का सम्मान किया तथा इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने वहां मोजूद खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया |
ये रहे विजेता
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के जिला खेल प्रभारी व संयोजक गोपाल कृष्ण सुल्तानिया ने बताया कि विभिन्न खेलो की टीमों से कुल 140 विजेता खिलाड़ी रहे जिसमे से रस्साकशी में विजेता शाहपुरा टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में बनेड़ा विजेता और पुरूष वर्ग में जहाजपुर वि जेता, कबड्डी पुरूष वर्ग में शाहपुरा विजेता और महिला वर्ग में कोटडी विजेता , शूटिंग बॉल पुरूष वर्ग में बनेड़ा विजेता, फुटबॉल महिला वर्ग में शाहपुरा विजेता और पुरूष वर्ग में कोटड़ी विजेता, वॉलीबॉल महिला वर्ग में कोटड़ी विजेता और पुरुष वर्ग में शाहपुरा(शहरी) एवं बास्केट बाल में शाहपुरा(शहरी) विजेता रहे।
समरोह के दौरान ए डी एम श्री चंदन दुबे , एस डी एम श्री पुनीत गेलरा, अधिशाषी अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह , बी डी ओ श्री भानु प्रताप , जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर लाल बाल्दी एवं जनप्रतिनिधि के रूप में दिलीप गुर्जर , डी एम एफ सी सदस्य राजकुमार बैरवा
समेत पार्षदगण तथा शारीरिक शिक्षकगण, अध्यापकगण एवं खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।