पट्टा अनुमोदन के लिए पंचायत द्वारा निकाली जा रही सूचियो में भ्रष्टाचार चरम पर , मास्टर प्लान से बनी कॉलोनियो में भी बनेंगे पट्टे , जहां पहले से पट्टे बने वहाँ भी पट्टा बनाने की तेयारी , वर्तमान पंचायत दे रही भ्रष्टाचार को बढ़ावा : पूर्व प्रधान विजयवर्गीय

0
704

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के मामलो को लेकर घिरी रहने वाली ग्राम पंचायत बिजोलिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में है । इस बार स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत समिति में अनुमोदन के लिए भिजवाई जा रही पट्टा सूची कई सवाल खड़े कर रही है । भाजपा की पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है की वर्तमान पंचायत द्वारा बनाए जा रहे पट्टो में नियमों को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर लिया हैं , वर्तमान पंचायत ने तत्कालीन पंचायत समिति द्वारा ख़ारिज किए गए लगभग 170 आवेदनों को फिर से पंचायत समिति में पट्टा बनाने के लिए भेजा जा रहा है , जबकि पूर्व में इन आवेदनों को रीजेक्ट कर दिया गया था । विजयवर्गीय ने बताया की वर्तमान पंचायत में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है की अब पंचायत ने अपने क़रीबियों एवं हितेषीयो को खुश करने के लिए नियम विरुद्ध पट्टे जारी करते हुए मास्टर प्लान से कटी कॉलोनियो पथिक नगर प्लान 1 , 2, 3 , साधु सीताराम दास कॉलोनी , जानकी नगर , माणक मगरी , इंद्रा कॉलोनी , आदर्श नगर , अटल कॉलोनी में भी पट्टे पर पट्टा बनाए जाने की तैयारीया की जा रही हैं । वही ये भी सामने आया है कि जहां के पूर्व में ही पट्टे जारी है , वहाँ पंचायत द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए नए पट्टो को जारी करने कि तैयारी है ।

लाभ के पद पर रहते हुए परिवारजन नहीं ले सकते पट्टा :

विजयवर्गीय ने बताया की ग्राम पंचायत द्वारा 18 अगस्त के आदेश में जारी सूची में कई जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व पंचायत के सदस्यों के साथ वर्तमान पंचायत में लाभ के पद पर मोजूद जनप्रतिनिधियों के परिवारजनों के नाम पर पट्टा जारी करने के लिए आपत्ति माँगी गई है , जबकि लाभ के पद पर रहते हुए परिवारजनों को लाभ पहुँचाना नियम के विरुद्ध है ।

पंचायत समिति ने पूर्व में लौटाई थी अनुमोदन की फ़ाइले :

विजयर्गीय ने बताया की तत्कालीन ग्राम पंचायत के कार्यकाल के समय पंचायत द्वारा बनाई गई लगभग 170 पट्टा फ़ाईलो को पंचायत समिति में अनुमोदन के लिए भिजवाया गया था , जिन्हें पंचायत समिति ने ऑब्ज़ेक्शन लगाकर वापस लोटा दिया था लेकिन वर्तमान पंचायत अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों पर कमेटी की जाँच में दोषी पाई गई पूर्व पंचायत के अनियमित एवं नियम विरुद्ध कार्यों को करने की तेयारियो में लगी है ।

मास्टर प्लान से कटी कॉलोनियों में पट्टा बनाना नियम विरुद्ध :

विजयवर्गीय ने कहा की पंचायत द्वारा जारी सूची में अधिकतर पट्टे मास्टर प्लान से काटी गई कॉलोनियो में दिए जाने की तेयारी है लेकिन अधिकतर जगह के पूर्व में ही पट्टे बने हुए है साथ ही कई भूखंडों का बेचान भी किया गया है । पंचायत द्वारा अपने हितेशियों को खुश करने के लिए भ्रष्टाचार की चरम सीमा को लांघ दिया है ।

पंचायत के जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार ने कहा 1 साल बचा है , अब तो कुछ करने दो :

पूर्व प्रधान के आरोपों के बाद जब इस संबंध में पंचायत के एक प्रतिनिधि से इस संबंध में बात की गई तो , प्रतिनिधि ने पंचायत के अंतिम साल में इस तरीक़े के कार्यों को करने देने की बात कही और मामले को ज़्यादा हवा नहीं देने का निवेदन किया ।

18 अगस्त का आदेश आज आया सामने :

पंचायत द्वारा जारी 18 अगस्त का आदेश आज सामने आया है । जिससे क़स्बावासी पशोंपेश में पड़ गए है कारण है 18 अगस्त को जारी हुए आदेश में आपत्ति को लेकर 18 सितंबर तक आपत्ति माँगी गई है लेकिन आदेश की जानकारी आज सामने आई है , क़स्बावासीयो ने आपत्ति की तारीख़ को 5 अक्टूम्बर करने की बात कही है ।

इनका कहना है :

मास्टर प्लान से कटी कॉलोनियो में नए पट्टा जारी करने को लेकर मामले की जाँच करवाई जाएगी । वही जिस जगह का पूर्व में पट्टा जारी है और नया कराए जाने की तेयारी है तो ऐसे मामलो को भी दिखाएँगे ।

मेजर अली , विकास अधिकारी , पंचायत समिति बिजोलिया

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोष्णीवाल से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने से बात नहीं हुई ।