बिजोलिया ( कपिल विजय ) : ऊपरमाल क्षेत्र के बकरी पालकों ने आज क्षेत्र से लगातार चोरी हो रही बकरियों को लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर उपखंड कार्यालय पर पुलिस के विरोध में नारेबाज़ी एवं प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौप न्याय की माँग कि । बकरी पालको ने ज्ञापन में बताया की ऊपरमाल क्षेत्र के आसपास स्थित वन क्षेत्र में बकरी पालक कई वर्षों से बकरी चलाते आ रहे है लेकिन बीते 3 माह से चीताबड़ा गाँव के कंजर समाज के लोग बकरी पालकों की बकरिया चोरी कर ले जाते है साथ ही वन क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते है ।

विरोध करने पर कंजर समाज के लोग बकरी पालकों से मारपीट और लड़ाई झगड़ा कर रहे है एवं गिलौल से हमला कर रहे है । बकरी पालको ने बताया की इस संबंध में थानेदार साहब को कई बार लिखित में नामजद रिपोर्ट दी है लेकिन कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है । बकरी पालको ने उपखण्ड अधिकारी से कंजर समाज के लोगो पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की माँग की है । ज्ञापन देते समय पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा , गुर्जर समाज के सुधीर कोतवाल , भाजपा नेता पंकज विजय , सौदान , देवालाल , मोती , कालू , नाथुलाल , फ़ुलचंद , दुर्गालाल , कैलाश , सोहन , मुकेश , मोहन एवं रामलाल सहित कई लोग मोजूद रहे ।