मेरे प्रधानाचार्य – मेरे शिक्षक से सीख थीम पर हुई भाषण प्रतियोगिता
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा 5 सितेम्बर को पटेल नगर स्थित आई.सी.ए.आई. भवन पर शिक्षक दिवस मनाया गया। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाडा महावीर प्रसाद शर्मा थे। एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भीलवाडा के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. राधेश्याम बांगड़ एवं प्रोफेसर जगदीश प्रसाद कोगटा को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ आईसीएआई के तत्वाधान में सीए विद्यार्थियों हेतु “मेरे प्रधानाचार्य - मेरे शिक्षक से सीख थीम पर हुई भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महाश्वेता सिंह प्रथम एवं रेखा बांगड़ द्वितीय रहे। कार्यक्रम में सीए निर्भीक गाँधी, सीए पुनीत मेहता सहित 40 सीए विद्यार्थी उपस्थित थे।