भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल कनक की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। सचिव सुमन दुगड़ ने बताया कि महावीर प्रार्थना की स्तुति से बैठक का शुभारंभ हुआ जिसमे अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने सभी का स्वागत किया। अपेक्स की सहनिदेशक एकता ओस्तवाल ने केंद्रीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। संरक्षक गौतम दुगड़ ने स्थानीय स्तर पर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए निःशुल्क केंसर शिविर के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। विमन एंपावरमेंट की डायरेक्टर रीना नुवाल ने बताया कि आगामी 26 एवं 27 सितंबर को कनक द्वारा दो दिवसीय ग्लिटर एंड ग्लैमर एग्जिबिशन का आयोजन रामसनेही वाटिका में होना प्रस्तावित है। जिसमे अमिता मूंदड़ा, साधना लसोड़, स्नेहलता पितलिया एवं रीता गोयल को संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजली हिम्मत्तरामका एवं नीतू सूतरिया, सहमंत्री रजनी सिंघवी, संगठन मंत्री शिल्पा बापना, मीडिया प्रभारी शिल्पा चैधरी, विजया सुराना, कुसुमा श्रीमाल, स्वीटी नैनावटी, चांदनी रांका, नीलम कोठारी, सोनिका मेहता, सुमन बनवट, तरंग जैन, विल्पा जैन, अल्का, जिम्मी जैन, टीना सोनी, विनीता सिंघवी सहित संस्था की बड़ी संख्या में सदयाओं ने बढ़ चढ़ कर बैठक में सहयोग किया एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु योजना बनाई।