जहाजपुर (आज़ाद नेब) इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शाहपुरा जिले में 11 दिनों में कुल 12635 स्मार्टफोन बांटे गए जिले के जहाजपुर ब्लॉक में इस योजना में रोजाना 291 स्मार्टफोन का वितरण कर जिले में अव्वल रहा है।
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि शाहपुरा जिले में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत अब तक 12635 बांटे जा चुके है। इस योजना के तहत जहाजपुर ब्लॉक में 11 दिनों में कुल 3201 व रोजाना 291 स्मार्टफोन का वितरण कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा शाहपुरा ब्लॉक में कुल 3934 व रोजाना 171, कोटड़ी ब्लॉक में कुल 2679 व रोजाना 158, बनेड़ा ब्लॉक में कुल 2821 व रोजाना 157 स्मार्टफोन का वितरण हुआ है।