भीलवाड़ा झूलेलाल मंदिर में मनाई जन्माष्टमी

0
80

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी

स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल साहेब मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि सुबह बड़े सवेरे भक्तजनों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप प्रतिमा का 51 लीटर पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद मंदिर में 21श्रद्धालुओं ने सपत्नीक भगवान का विधिवत पूजन कर उनकी प्रतिमा को वस्त्र धारण करवाए।
सायं मंदिर के मुख्य पुजारी दशरथ मेहता के नेतृत्व में पंडित सत्य नारायण शर्मा व जसवंत जोशी के नेतृत्व में भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों एवं लीलाएं चित्रित प्रतिमाओं की कई झांकियां सजाकर उन्हें पालने में झुलाया और लोरियां गाई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण को फूल-मालाओं से पुष्पहार पहनाए व हर्षपूर्वक पुष्प-वर्षा भी की गई
इससे पूर्व प्रसादी वितरित की।
श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी लाल की जय व श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा श्रीमन नारायण नारायण के जोरदार जयकारे भी लगाए।
कार्यक्रमों में शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी, हनुमान लखवानी, नारू मल लालवानी, परसराम खोतानी, राजू छतवानी, अशोक गोपलानी, प्रकाश निहलानी, अमित खत्री, वर्षा सखरानी, लखन मूलचंदानी, महेंद्र कुमार शर्मा, हरीश राजवानी, ज्योति खोतानी वासुदेव मोतियानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।