साक्षात्कार की तिथियों में परिवर्तन

0
109

महावीर वैष्णव

महुआ महात्मा गांधी सेवा प्रेरक साक्षात्कार की तिथियों में परिवर्तन कर पंचायत समिति सभागार मांडलगढ़ में आयोजित होंगे। जिसमें पंचायत समिति मांडलगढ़ की शेष ग्राम पंचायत के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार लिया जाएगा।
उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक ग्रामीण क्षेत्र के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। 9 सितंबर को काछोला, कल्याणपुरा, खाचरोल, खटवाड़ा, लाडपुरा, महुआ, मानपुरा, मोहनपुरा, मोटरों का खेड़ा। 11 सितम्बर को मुकुंदपुरिया, राजगढ़, रलायता, सराणा, सरथला, श्रीनगर, श्यामगढ़, सिंगोली, सुरास, थलकला के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है । साक्षात्कार 10 बजे से प्रारंभ होंगे।