स्वातंत्र्य वीर केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

0
169


दस माह में बन जायेगा शाहपुरा का बारहठ पैनोरमा

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

राजस्थान के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को पैनोरमा बनाकर आम जनता के सामने प्रस्तुत करने की शृंखला में शाहपुरा ज़िला मुख्यालय पर बनाये जाने वाले महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों से गुलाबपुरा किसान सम्मेलन में किया गया।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से यह पैनोरमा बनाया जायेगा। जिसके निर्माण कार्य का आदेश जारी कर दिया गया है।
ज़िला कलक्टर शाहपुरा टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित की गई है। जिस पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शहीद प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान शाहपुरा के सहयोग से क्रांतिवीरों की बलिदानी गाथा की स्क्रिप्ट तैयार की जाएगी। इस पैनोरमा में बारहठ क्रांति वीरों के बलिदान, शौर्य, संघर्ष को को विविध तरीक़ों टू डी, थ्री डी फाइबर मार्बल गनमेटल मूर्तियों, प्रिंट आदि से विभिन्न झांकियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
दर्शकों को इस पेनोरमा में क्रांतिवीरों के संपूर्ण गौरवशाली इतिहास को जानने एवं प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

धरोहर प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता सुरेश स्वामी ने बताया कि इस पैनोरमा में इस पेनोरमा परिसर में क्रांतिवीरों की गनमेटल की विशाल प्रतिमाएँ भी लगायी जावेंगी और ऑडियो वीडियो कक्ष भी बनाया जायेगा।
इस परियोजना के प्रभारी सहायक अभियंता प्रवीण कुल्हरी ने बताया कि लगभग दस माह में इस परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा राज्य भर में अब तक चार दर्जन पैनोरमा बनाए जा चुके हैं।

ज़िला कलक्टर शाहपुरा टीकम चन्द बोहरा ने बताया कि इसी तरह चार करोड़ रुपये की लागत से शाहपुरा ज़िला मुख्यालय पर राम स्नेही संतों का पैनोरमा भी शाहपुरा ज़िला मुख्यालय पर बनाया जाएगा। चार करोड़ रुपये की लागत से बगड़ावत सवाई भोज जी का पैनोरमा आसींद में बनाया जाएगा। इन दोनों पैनोरमा की राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा इन दोनों पैनोरमा का भी वर्चुअल शिलान्यास किसान सम्मेलन में किया गया।