शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
जन्माष्टमी के उपलक्ष पर शाहपुरा के आलोक सेंट्रल स्कूल में आनंद उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भीलवाड़ा के गायक कलाकार सुधीर पारीक द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल के संचालक वीरेंद्र कुमार व्यास द्वारा गायक कलाकार सुधीर पारीक का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें तीन दलों ने भाग लिया और एक दल विजेता घोषित किया गया । भीलवाड़ा के गायक कलाकार सुधीर पारीक के भजनों पर बालक और बालिकाओं ने नृत्य करने का आनंद लिया।