बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे में गुरुवार को देर शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में कृष्ण भक्तों की भीड़ रही । इस दौरान पंचायत चौक से छोटा दरवाज़ा तक भगवान के जीवन प्रसंगों से जुड़ी कई आकर्षक झांकियों के भक्तों ने दर्शन किए ।

जन्माष्टमी के मौके पर सदर बाज़ार स्थित गणेश मंदिर , भगवान चारभुजा नाथ मंदिर , मुरली मनोहर मंदिर पर भक्तों के लिए भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी आकर्षक झांकियां सजाने के साथ मंदिर पर फूलों से एवं रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की गई थी।

इस अवसर पर चारभुजा नाथ मंदिर एवं मुरली मनोहर मंदिर में मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही जयकारों के बीच महाआरती की एवं भगवान लड्डु गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर पंजीरी व माखन-मिश्री का भोग लगाया गया। क़स्बे में शाम को सूर्यास्त बाद की आरती होते ही झांकियों के दर्शन शुरू हो गए।

छोटा दरवाज़ा के नज़दीक छोटे छोटे बच्चो ने श्री कृष्ण की गोपियों के साथ रासलीला एवं बाल गोपाल के जन्मोत्सव की आकर्षक झाकियाँ बनाई । मुरली मनोहर मंदिर में कृष्ण जन्म पर वासुदेव द्वारा गोकुल ले जाना, श्रीकृष्ण रासलीला, गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठाना, काकासुर राक्षस का वध सहित कई झांकियों ने भक्तों का दिल जीत लिया । जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रही । मंदिरों में दर्शन के लिए क़स्बा सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाको से ग्रामवासी दर्शन के लिए पहुँचे ।
