भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)कई दिनों की तपन के बाद में भीलवाड़ा में मेघ राजा मेहरबान हुए हैं।
मानसून सत्र के एक पखवाड़े से अधिक दिन गुजर जाने के बाद अब भीलवाड़ा में मानसून सक्रिय होने की उम्मीदें जगी है।
शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते भीलवाड़ा का मौसम सुहावना हो गया है।
तेज बारिश के चलते शहर के राजेन्द्र मार्ग, देवरिया बालाजी रोड, राम द्वारा रोड सहित शहर के कई नाले उफान पर आगये दुपहिया वाहन चालक को सहित पैदल गुजने वालो को नाले नालियों से निकले कीचड़ के चलते भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा ।
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भीलवाड़ा के बनेड़ा, शक्करगढ़, मंडल, हुरडा, कोटडी व मांडलगढ़ सहित कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। इसके बाद में भीलवाड़ा में गर्मी में भी गिरावट आई है। अभी भी जिले भर के सभी हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। वहीं काले घने बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है।
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे तक बनेड़ा में 4 एमएम, डाबला में 16 एमएम, शकरगढ़ में 16 एमएम, मांडल में 4 एमएम, हुरडा में 46 एमएम, कोटडी में 6 एमएम, मांडलगढ़ में 2 एमएम, फुलिया कला में 25 एमएम, बिजोलिया में 2 एमएम, रूपेरी में 12 एमएम, कचोला में 35 एमएम, गुलाबपुरा में 48एमएम, आगूचा में 55 एमएम व शायरी में 36 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अगर मौसम विभाग की साइड की माने तो वह भीलवाड़ा में रात भर बादलों का डेरा इसी प्रकार से रहने वाला है। और जिले के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की भी उम्मीद जताई है।