आईएमसीसी भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा आनन्द धाम हवेली मन्दिर में दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित

0
61

राधा कृष्ण मनोहारी रूप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों को मिला नगद पुरस्कार

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ” हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की – कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव ” आनन्द धाम हवेली मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया। आनन्द धाम हवेली मन्दिर भीलवाड़ा द्वारा आयोजित एवं अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित ” दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण मनोहारी रूप प्रतियोगिता ” का शानदार आयोजन किया गया।” दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता ” में विवेकानन्द केन्द्र भीलवाड़ा शाखा के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा पिरामिड बनाकर कृष्ण कन्हैया एवं बाल गोपालों द्वारा मक्खन लूटा गया। साथ ही सनातन धर्म में रूचि रखने वाले भीलवाड़ा शहर के 4 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए ” राधा-कृष्ण मनोहारी रूप प्रतियोगिता ” का आयोजन जामनगर जिला सचिव श्रीमती नर्मदा – कृष्ण गोपाल काबरा की अध्यक्षता में तथा आनन्द धाम हवेली मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी एवं क्लब के भीलवाड़ा जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव श्रीमती सुमन – राजेन्द्र बाहेती एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना – सुनील जागेटिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिशिपेशन एवं उपहार भेंट किया गया तथा राधा रूप एवं कृष्ण रूप में भाग‌ लेने वाले बच्चों को दोनों ग्रुप में प्रत्येक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भी भेंट किये गए। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्लब के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम – राकेश जागेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कान्ता मेलाणा, भीलवाड़ा जिला सचिव श्रीमती खुशी – राकेश देवपुरा, भीलवाड़ा जिला क्रीड़ा सचिव श्रीमती रेणु – राजेश कोगटा, भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम दरगड़, जिला स्वास्थ्य सेवा सचिव श्रीमती सुनीता – मनीष पलोड़ एवं अन्य जिला पदाधिकारीगण शामिल हुए। राधा रूप प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा कृष्ण रूप प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कृष्ण के रूप में प्रथम सान्वी मूंदड़ा, द्वितीय पार्थ गगरानी, तृतीय श्रीहान समदानी तथा राधा के रूप में प्रथम दिविशा चेचाणी, द्वितीय कीमाया माहेश्वरी व तृतीय भव्या सोनी रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना जागेटिया एवं श्रीमती सीमा भंडारी ने निभाई। अंत मे सभी का आभार आनंद धाम हवेली मंदिर के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती सुमन बाहेती ने व्यक्त किया।