महावीर इंटरनेशनल “संकल्प” ने किया देहदान दाताओं का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर किया अभिनन्दन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल “संकल्प” के तत्वावधान में देहदान दाताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। संकल्प केन्द्र अध्यक्षा उमा दुग्गड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के जोन सचिव चन्द्रा रांका के नणद व नणदोइ श्रीमती विमला सोनी व भगवत सिंह सोनी ने जोड़े से महावीर इंटरनेशनल अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, जोन चेयरपर्सन मंजु खटवड़, जोन सचिव चन्द्रा रांका, संकल्प केन्द्र चेयरपर्सन उमा दुग्गड़, सह सचिव नीतू रांका, सदस्य पुष्पा पामेचा व उनके परिवार के सदस्यों के समक्ष शपथपूर्वक देहदान की घोषणा की व प्रतिज्ञा पत्र भरा। इस अवसर पर जोन सचिव चन्द्रा रांका ने माल्यार्पण, नीतू रांका ने शॉल ओढ़ाकर व उमा दुग्गड़ ने उपारणा से स्वागत व अभिनन्दन किया। जोन सचिव चन्द्रा रांका ने कहा कि देहदान से व्यक्ति मरणोपरांत भी किसी को जीवनदान दे जाता है। यही नहीं, वह ऐसे चिकित्सक को गढऩे में भागीदार होता है, जो वर्षों तक चिकित्सा सेवा के माध्यम से देश-विदेश में लाखों लोगों की जान बचाता है।
देहदान करने से व्यक्ति अपने जीवन को महत्वपूर्ण और पूरा करने का अवसर प्राप्त करता है। यह उनके जीवन को एक सहायता और सामर्थ्य का स्रोत बनाता है, जिससे वे आत्मतृप्ति और संतुष्टि प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम के अन्त में उमा दुग्गड़ ने संकल्प केन्द्र के सभी सदस्यों की ओर से देहदान करने वालों का हार्दिक अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया और कहा कि देहदान, चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के उद्देश्य से मृत्यु के बाद पूरे शरीर का दान है। मेडिकल छात्रों और जज शोधकर्ताओं को मानव शरीर को समझने में मदद करने और विज्ञान की प्रगति के लिए अपनी देह दान कर आप दोनों सहायता और सामर्थ्य का स्रोत बने हैं। आप दोनों के इस महान कार्य से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अंग दान तो अवश्य ही करना चाहिए। विमला सोनी ने अपनी स्वेच्छा से महावीर इंटरनेशनल संकल्प केन्द्र को पांच सौ एक रुपए में किए।