14 सितम्बर तक करेंगे दो घंटे कार्य बहिष्कार, 15 सितम्बर को रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) भीलवाड़ा शाखा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया गया। यह कार्य बहिष्कार 14 सितंबर तक चिकित्सा संस्थान में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे के बीच किया जाएगा। 15 सितंबर को सभी सामूहिक अवकाश पर रहकर पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है की फार्मासिस्ट संवर्ग की 7 सूत्रीय मांगो के समर्थन में भीलवाड़ा जिले में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इससे पूर्व भी फार्मासिस्ट अपनी मांगो को लेकर दिनांक 22 अगस्त को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा, एमजी हॉस्पिटल अधीक्षक के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसी के साथ दिनांक 26 व 27 अगस्त को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। 28 अगस्त को जयपुर में शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला व 8 सितंबर को एक दिवसीय विशाल धरना शहीद स्मारक जयपुर में दिया गया इसके बाद भी मांगे नहीं मानने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। इस दौरान नीरज व्यास, अंकित काबरा, पुरषोत्तम चावला, मनोज पाटनी, सचिव लोकेश वर्मा, अजय जीनगर, मीडिया प्रभारी नरेश जीनगर, रवि राठौड़, भारत कीर, गोपाल खटीक, जगदीश चंदेल, दीप्ति झगड़ावत, वंदना चुंडावत, नेहा झंवर, मीनाक्षी वैष्णव, नीलेश शर्मा, खुशबू माहेश्वरी व जिले के कई फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
फार्मासिस्टो की ये है मांगें
जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट संवर्ग अपनी 7 सूत्रीय मांगों जिसमें नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न भत्ते (मैस भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता), 11 वर्षों से लंबित वेतन विसंगति दूर कर फार्मासिस्ट का एंट्री लेवल ग्रेड पे एल 11, फार्मासिस्ट ग्रेडदृप्रथम की ग्रेड पे एल 12, अधीक्षक फार्मासिस्ट की ग्रेड पे एल 14 करने, फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम का पदनाम परिवर्तन कर क्रमशः फार्मेसी ऑफिसर एवं सीनियर फार्मेसी ऑफिसर करने जैसी मांगे कर रहा है।