भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) लायन्स क्लब परिवार व जीबीएच ग्रुप आफॅ हास्पिटल उदयपुर के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ काउंसल सेक्रेटरी लायन दिलीप तोषनीवाल, प्रांतपाल डॉ संजीव जैन व जीबीएच अमेरिकन हास्पिटल के डाक्टर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर लायन्स क्लब भीलवाड़ा, स्टार, प्रताप, टेक्सटाइल सीटी, कांचीपुरम, रूबी, रायल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक लायन राकेश पगारिया ने बताया कि इस शिविर में जीबीएच अमेरिकन हास्पिटल उदयपुर के प्रसिद्ध अनुभवी वरिष्ठ डॉक्टर पुनित शाह, डॉ.किन्नरेश ए बारीआ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ मरिया (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ सौरभ अग्रवाल (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ निशा (प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉ गरिमा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अंशिता अरोडा (न्यूरोलाजिस्ट बच्चों रोग विशेषज्ञ) चर्मरोग विशेषज्ञ रोगियों की जांच कर भीलवाड़ा लायन्स आई हास्पिटल सुभाष नगर भीलवाड़ा में परामर्श दिया। संभागीय अध्यक्ष लायन सुनील नाहर ने बताया कि इस शिविर में रोगियों को निःशुल्क डायबिटीज, ईसीजी, शुगर, बीपी की जांच कर आवश्यक दवाएं दी। साथ ही शिविर में आऐ गंभीर रोगियों के इलाज में 50 प्रतिशत छुट के साथ इलाज करने व चिरंजीवी एवं आरजीएचएस के रोगियों का निःशुल्क चिकित्सा करने का आश्वासन दिया। जीबीएच के सुभाष जार्ज व जयदीप सिंह ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक का समय था परंतु रोगियों के निरंतर आते रहने से समय और बढ़ाया गया। इस शिविर में रोगियों को डाक्टर द्वारा बहुत ही संतोषप्रद तरीके से जांच कर परामर्श दिया। जिससे रोगीयो प्रसन्नता का अनुभव किया एवं आयोजकों को इस तरह के शिविर लगाते रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम संचालन लायन मधु ओम काबरा द्वारा किया गया। शिविर में 168 रोगियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर मे इनका रहा सहयोग
लायन निशांत जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए काउंसल सेक्रेटरी लायन दिलीप तोषनीवाल, प्रांतपाल डॉ संजीव जैन विनोद सिंघवी, क्लब अध्यक्ष लायन अब्बास अली बोहरा, मीरा चण्डालिया, एडवोकेट गोपाल अजमेरा, मधु काबरा व लायन सदस्य डॉ पीएम बेसवाल, जीके बागडोदिया, अशोक शर्मा, अनिल गगड, बीएस दुदानी, केसी अजमेरा, रितेश अग्रवाल, ओमकाबरा, आरपी बल्दवा, प्रवीण गर्ग, गजानंद बजाज, सुभाष दुदानी, एसएस गंभीर, सुभाष अरोडा, अशोक खेराजानी, अंकुर जैन व सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है।