भीलवाड़ा के मोदी ग्राउण्ड में 24 सितम्बर से श्रीमद् भागवत कथा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)। विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से 24 से 30 सितम्बर तक आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउण्ड पर होने जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के लिए तैयारियां जारी है। आयोजन समिति के संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा ने जयपुर पहुंच वहां सनातन जागृति यात्रा के लिए आए शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज से मिलकर उन्हें आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री देवकीनंदनजी ठाकुर ने भीलवाड़ा में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने आयोजन की सफलता के प्रति विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि भीलवाड़ावासियों ने पिछले वर्ष हुई उनकी कथा में जो उत्साह व श्रद्धा दिखाई वह अब भी याद है। श्री नौलखा ने बताया कि हरणी महादेव रोड स्थित हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पीठाघीश्वर पं. श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्रीजी महाराज की एक दिवसीय गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कथा आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशीष पोरवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा, महासचिव एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव धर्मराज खण्डेलवाल, सह सचिव बालमुकुंद सोनी, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट सहित कई पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए है।