पदयात्रा 20 सितम्बर को शुभ मुहुर्त के होगी रवाना, श्रीपंचमुखी दरबार मन्दिर प्रांगण में होगा मुख्य समारोह
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा 20 सितम्बर को कन्या भ्रुण हत्या व गौ हत्या की रोकथाम एवं स्वच्छ भारत अभियान के लिए जन जन में जनजाग्रती लाने के लिए भीलवाड़ा से श्रीचारभुजा नाथ गढ़बोर तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण लढ़ा ने बताया कि सोमवार को पदयात्रा के शुभ मुहर्त की घोषणा की गई। सभी पदयात्री 20 सितम्बर को प्रातः 7.15 बजे अपने अपने घर से प्रस्थान करेंगे। श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के महामंत्री पार्षद विजय कुमार लढ़ा ने बताया की इसके पश्चात पदयात्रा प्रातः 8.15 बजे पदयात्रा मुख्य समारोह स्थल श्रीपंचमुखी दरबार मन्दिर प्रांगण पंहुचेगी। यहां बैण्ड़ बाजों और ढ़ोल नगाड़ो के साथ लालजी महाराज की श्रृंगारित प्रतिमा को संत हसंराम, लक्ष्मण दास महाराज पंचमुखी दरबार, और श्यामसुन्दर दास महाराज औकारेश्वर द्वारा भव्य रथ में विराजमान किया जाएगा। यहां महाआरती का आयोजन होगा।
कन्या भू्रण व गौ हत्या की रोकथाम के लिए पैदा करेंगे जनजाग्रती
श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के शिव बाहेती, आशीष काल्या व पवन तोतला, नितेश भण्डारी ने बताया कि पदयात्रा के 122 किलोमीटर लम्बे मार्ग में आने वाले गांव, ढ़ाणी, शहर, कस्बे व नगर में पदयात्री भाई पुरूष, महिला, बच्चों व यूवा पीढ़ी में कन्या भू्रण हत्या व गौ हत्या की रोकथाम एवं स्वच्छ भारत अभियान के लिए जनजाग्रती पैदा करेंगे। इसमें मार्ग में आने वाले स्थानों पर बेनर, पम्पलेट व प्रोजेक्टर पर विभिन्न सन्देश दिखाते हुए कन्या भ्रुण हत्या व गौ हत्या को रोकने के लिए विभिन्न महापुरूषों व संतों के उपदेशों से ओतप्रोत विडियों भी दिखाए जाएंगे।
यहा से गुजरेगी पदयात्रा
श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के युवा अध्यक्ष अर्चित तोतला, महिला अध्यक्ष आदिती सेठिया ने बताया कि पदयात्रा पंचमुखी दरबार, बडे मंदिर, बालाजी मंदिर गुलमण्डी, बालाजी मंदिर बालाजी मार्केट, बालाजी मंदिर हेडपोस्ट आॅफिस, लक्ष्मीनारायण मंदिर, रेल्वे फाटक, गंगापुर चैराहा होते हुए पुर, कारोई, भुणास, लापसिया, कुआरिया, केलवा, पडासली होते हुए चारभुजा गढबोर पंहुचेगी।