शिक्षक भर्ती परीक्षा: भीलवाड़ा के भास्कर जैन को मिला प्रथम स्थान

0
72

भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) शिक्षक भर्ती परीक्षा में भास्कर जैन ने भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान तथा पूरे राजस्थान में छठा स्थान प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले को गौरान्वित किया।
इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, दादा शम्भूसिंह जैन, रि. गवर्नमेंट टीचर, पिता नेमीचन्द जैन, गवर्नमेंट लेक्चरर (राजेन्द्रमार्ग विद्यालय) व माता श्रीमती वन्दना मेहता, गवर्नमेंट टीचर (किशनावतों की खेड़ी) को दिया।
भास्कर जैन का चयन अध्यापक, ले-2 (साइंस) में भी हो चुका है। इन्होंने आगे भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का लक्ष्य तय किया है।